अल्मोड़ा-ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा आज स्वच्छता संकल्प यात्रा का प्रारंभ मुरली मनहोर वार्ड के मुरली मनोहर मंदिर से किया गया जिसमे टम्टा मोहल्ला एवं नरसिंह बाड़ी मे घर घर जाकर स्वछता के प्रति कर्तव्य और दायित्व पर जनता के साथ संवाद किया गया।सभी लोगों से उनके मोहल्ले से सम्बंधित जिसमे कूड़े के निस्तारण से लेकर आवारा पशुओं की समस्याओं सहित अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में बात करी गई।जिसमे जनता का काफी सहयोग प्राप्त हुआ तथा समस्याओ के निराकरण के सम्बन्ध में चर्चा की गई एवं सभी लोगों ने समस्याओं के निराकरण के लिए सुझाव भी दिए।इस यात्रा में डा० वसुधा पंत,मंजू जोशी,कविता आर्या, लता पालीवाल,प्रीति साह,दीपांशु त्रिपाठी,रोहित पांडे,भूपेंद्र वल्दिया, एडवोकेट विनायक पंत,संजय अधिकारी,रोहित पंत,एडवोकेट विनोद तिवारी,विमल चौहान,सागर टम्टा,विजय भट्ट,साहिल अहमद, कमलेश परगाई,देवेश पांडेय,कृष्णा कुमार,रोहित पाण्डे,राकेश आर्य आदि उपस्तिथ रहे।डा वसुधा पंत ने इस यात्रा के समस्त सहभागियों एवं सम्वाद्कर्ताओं का आभारी प्रकट किया है तथा बताया है कि यह यात्रा कल भी मुरली मनोहर वार्ड में जारी रहेगी। उन्होंने सबसे अनुरोध किया है कि अल्मोड़ा की स्वच्छ छवि बनाने के लिए अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग करें।