बागेश्वर-आज यूथ कांग्रेस कमेटी बागेश्वर के जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में किसान विरोधी अध्यादेश के खिलाफ गांधी पार्क में कांग्रेसजनों ने सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी का फायदा उठाते हुए बिना राय-मशवरे के कृषि अध्यादेश संसद में लाया गया जो कि देश में कृषि को निजीकरण की तरफ ले जाने का सरकार का एक कदम है जिससे देश के मेहनतकश किसानों का भविष्य खतरे में है,जिसका कांग्रेस सड़कों पर उतरकर कड़ा विरोध करेगी तथा सड़क से संसद तक किसानों के हक के लिए लड़ाई लड़ेगी।धरने में वक्ताओं ने कहा कि विधेयक के अंतर्गत कीमतों को तय नहीं किया जा सकता तथा निजी कंपनियां किसानों का शोषण कर सकती हैं।वक्ताओं ने कहा कि यह विधेयक किसानों के हित के लिए नहीं बल्कि बाजार और पूंजीपतियों के हित के लिए है।इस विधेयक के आने से किसान अपनी ही जमीन पर मजदूर बन जाएगा।वक्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इन किसान विरोधी विधेयकों पर जल्द से जल्द संशोधन या कोई निर्णय लिया जाय ताकि किसान खुद के अस्तित्व को सुरक्षित महसूस कर सके।सांकेतिक धरने में पूर्व विधायक ललित फर्सवाण,जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हरीश ऐठानी,पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता रावल,यूथ जिलाध्यक्ष कवि जोशी,सुनीता टम्टा,इन्द्रा जोशी,अंकुर उपाध्याय,नरेन्द्र कोरंगा,उम्मेद गड़िया,भीम कुमार,रिजवान खान,मोनिक खान,विशाल रावत,गीतांजलि,जगदीश पान्डेय,रोहित खेर,गोपाल सिंह परिहार सहित अनेकों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।