अल्मोड़ा-नगर के गोपाल धारा मार्ग की बदहाल स्थिति पर सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि गोपाल धारा मार्ग लावारिस मार्ग हो गया है।शनि मंदिर के पास मार्ग बेहद बदहाल स्थिति में है‌। उन्होंने कहा कि अनेकों बार इसकी शिकायत नगरपालिका में की गयी परन्तु नगरपालिका ने इस मार्ग की कोई सुध नहीं ली। विदित हो कि नगर का गोपाल धारा मार्ग शनि मंदिर के पास से काफी बदहाल स्थिति में है।करीब दो वर्षों से मार्ग की स्थिति खस्ताहाल है।इस सड़क पर छोटे बच्चों के अनेक विद्यालय भी स्थित हैं।इस मार्ग से प्रतिदिन विवेकानंद,शिशु मन्दिर, एडम्स गर्ल्स इंटर कालेज,सेंट एग्नस,कुर्माचल आदि स्कूलों के सैकड़ों बच्चे और अभिभावक आवागमन करते हैं। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि दर्जनों बार इस रास्ते के सुधारीकरण की मांग नगरपालिका से की लेकिन स्थिति जब की तस बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *