अल्मोड़ा-आज दिनांक 21/07/21 को प्रातः 5:55 पर सूचना मिली कि करबला के पास से बेस की तरफ को जाने वाली सड़क पर एक चीड़ का पेड़ गिरा हुआ है।अल्मोड़ा फायर यूनिट ने घटनास्थल पर जाकर चीड़ के पेड़ को काटकर सड़क को तत्काल यातायात हेतु सुचारु रुप से चालू करवाया।