अल्मोड़ा-आज कांंग्रेस की न्यायपंचायत ग्वालकोट की एक बैठक न्यायपंचायत अध्यक्ष शिवराज नयाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा,विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख हवालबाग बबीता भाकुनी,विधानसभा अध्यक्ष युवा कांंग्रेस सोमेश्वर दिनेश नेगी,ब्लाक अध्यक्ष एवं ज्येष्ठ प्रमुख गोपाल खोलिया,सांसद प्रतिनिधि रमेश भाकुनी उपस्थित रहे।बैठक में वक्ताओं द्वारा केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना लगाते हुए कहा कि इस सरकार में बेरोजगारी, महंगाई एवं भ्रष्टाचार अपने चरम पर है।राज्य सरकार सोमेश्वर विधानसभा में विकास कार्य नहीं कर पा रही है।सोमेश्वर में महिला बेस अस्पताल की स्थापना,अस्पतालों का उच्चीकरण, रोजगार व पलायन की ठोस रणनीति,सड़को का डामरीकरण व आनुरक्षण,विद्यालयों का उच्चीकरण,आई०टी०आई० एवं पालीटेक्निक में ट्रेडों की स्थापना,किसानों को सिंचाई सुविधाओं आदि अनेक कार्य इस सरकार में अवरूद्ध हैं।बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों में कांंग्रेस को प्रचण्ड बहुमत से जिताने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वाहन किया गया।जन जन तक सदस्यता अभियान एवं कांंग्रेस की नीतियों को पहुंचाने के लिए भी बैठक में रणनीति तय की गयी।बैठक में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा,पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेन्द्र बाराकोटी,ब्लाक अध्यक्ष गोपाल खोलिया,सांसद प्रतिनिधि रमेश भाकुनी,युवा कांंग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश नेगी,ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी,जिला उपाध्यक्ष हीरा सिंह भाकुनी,महेश पाण्डेय,कमला देवी,ग्राम प्रधान मनोहर सिंह भाकुनी,जिला उपाध्यक्ष हीरा भाकुनी,जिला सचिव महेश पाण्डेय,ग्राम प्रधान प्रकाश आर्या,युधिष्ठिर बिष्ट, जगदीश राम,पान सिंह,राजू भट्ट, संतोष कुमार,हरीश भाकुनी,कमल आर्या,कृष्ण सिंह बिष्ट, उमराव सिंह भाकुनी,रतन सिंह कठायत,जीवन चन्द्र उप्रेती,सुन्दर राम,पान सिंह सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।