कपकोट-कपकोट तहसील के जगथाना गांव निवासी गंगा सिंह बसेड़ा को हल्द्वानी में पुनर्नवा महिला समिति के द्वारा समर्पण सम्मान समारोह में सम्मानित किया। इस समारोह में कुमाऊं क्षेत्र के समाज को समर्पित आदर्श पुरुष एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिन्होंने अपने अथक प्रयास व परिश्रम से समाज की सेवा कर विशिष्ट स्थान प्राप्त किया है उनको सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि सांसद केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सामाजिक क्षेत्र में पुनर्नवा महिला समिति के योगदान को महत्वपूर्ण माना है। उन्होंने इसे एक अच्छा कदम और उदाहरण के रूप में देखा है और अन्य संस्थाओं और समितियों को भी इसी तरह कार्य में शामिल होने की प्रेरित किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, मेयर डॉ0 जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, रेनू अधिकारी, सुमित्रा प्रसाद, अमिता लोहनी, प्रकाश सिंह रैकूनी आदि अतिथियों ने अपने सम्बोंधन में पुनर्नवा महिला समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के कार्याें की भूरि-भूरि प्रशंसा की।सम्मानित होने वाले में डीआरडीओ के पूर्व निदेशक मोहन चंद्र जोशी, भारतीय सेना के जनरल आई जे एस बोरा, डीआरडीओ के वैज्ञानिक डॉ हेमंत पांडे, प्रोफेसर प्रेम सिंह जीना, डॉक्टर दीप चंद्र पंत, नरेंद्र टोलिया, गंगा सिंह बसेड़ा आदि लोग सम्मलित हैं।समिति के अध्यक्ष लता बोरा ने सभी अतिथियों एवं आगुन्तकों का आभार व्यक्त करते हुए समिति के क्रिया-कलापों की जानकारी दी। कार्यक्रम में समिति की सचिव शांति जीना, कोषाध्यक्ष जानकी पोखरिया, उपाध्यक्ष यशोदा रावत, उपसचिव मंजू बनकोटी, प्रचार प्रसार सचिव कल्पना रावत और सदस्य जया बिष्ट, अंजना बोरा, प्रेमा बृजवासी, तुलसी रावत, कुसुम बोरा, कमला रौतेला आदि उपस्थित रहे। गंगा सिंह बसेड़ा को सभी महान विभूतियों के साथ समानित होने पर परिवारजनों तथा क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *