अल्मोड़ा-अल्मोड़ा नगर के गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग की दशा बहुत जल्द सुधरने वाली है।आज इस बाबत लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता एवं स्थानीय सभासद अमित शाह मोनू ने सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया।इस अवसर पर लोनिवि के अपर सहायक अभियंता एस एस डंगवाल ने बताया कि सड़क का स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया है तथा एक-दो दिन में यहां पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा।उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर सड़क के चौड़ीकरण के साथ सड़क का सुधारीकरण किया जाएगा और सड़क में सुरक्षा की दृष्टि से क्रैश बैरियर भी लगाए जाएंगे।मौके पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष एवं स्थानीय सभासद अमित शाह मोनू ने कहा कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा के संयुक्त प्रयासों से लक्ष्मेश्वर गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग की दशा सुधारने जा रही है।उन्होंने कहा कि लंबे समय से मार्ग बदल स्थिति में था जिसको दुरुस्त करने की लगातार मांगे उठ रही थी। उन्होंने बताया कि इस बाबत लगातार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर सड़क सुधारीकरण की मांग की गई थी तथा विशेष रूप से केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा के द्वारा शासन प्रशासन से बात करके उक्त सड़क के सुधारीकरण के लिए धनराशि अवमुक्त करवाई गई। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मार्ग के सुधारीकरण के बाद स्थानीय जनता को इसका लाभ मिलेगा एवं लंबे समय से बदहाल स्थिति में पड़ा गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग अपने नए रूप में आएगा।शाह ने कहा कि गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग के सुधारीकरण से नगर में यातायात का दबाव भी काम होगा तथा आम जनता को राहत मिलेगी।मौके पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा कि सरकार लगातार जनहित में विकास कार्यों को लेकर गंभीर है।उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा लगातार विकास कार्यों के लिए धनराशि अवमुक्त की जा रही है लेकिन कतिपय स्थानों पर देखा गया है कि विभागों की लापरवाही से विकास कार्य लम्बित हो रहे हैं।गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग के सुधारीकरण प्रारम्भ होने पर कैलाश गुरुरानी ने बताया कि विभाग को स्पष्ट रूप से कहा गया कि उक्त लिंक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य गुणवत्ता से किया जाए जिससे कि मार्ग लम्बे समय तक बेहतर स्थिति में रहे।इस अवसर पर सुनील कर्नाटक,हर्षवर्धन तिवारी, अभिषेक जोशी,भावेश पांडे,हिमांशु पांडे,अतुल पांडे,दीवान सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।