अल्मोड़ा-आज दिनांक 14-11-2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के आदेशानुसार अग्निशमन केन्द्र अल्मोड़ा में कर्नल सिद्धार्थ बोस द्वारा आयोजित एक दिवसीय अग्नि सुरक्षा, यातायात एवं पुलिस व आर्मी में महिला के भर्ती होने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण/जानकारी का आयोजन किया गया।जिसमें सर्व प्रथम महिला थानाध्यक्ष श्वेता नेगी द्वारा यातायात एवं सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई।तदोपरान्त महिला आरक्षी मीनाक्षी पाण्डे द्वारा महिलाओं को पुलिस में भर्ती होने के सम्बन्ध में आहर्ताऐ की जानकारी दी गई।फायर स्टेशन प्रगण में उपस्थित लगभग 80-90 स्कूली छात्राऐं एवं अन्य गणमान्य लोगों को प्रभारी अधिकारी फायर स्टेशन लीडिंग फायरमैन कुॅवर सिंह राणा द्वारा अग्नि सुरक्षा एवं रेस्क्यू की जानकारी दी एवं फायरमैन विनोद चन्द्र द्वारा आग का वर्गीकरण व प्राथमिक अग्निशमन यन्त्रों के सम्बन्ध में व अग्निशमन उपकरणों के संचालन की विस्तृत जानकारी दी तथा फायर सर्विस चालक उमेश सिंह दानू द्वारा अग्निशमन वाहन के संचालन व होजरील के प्रयोग के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।आर्मी से सुबेदार मुजीबर हुसैन द्वारा महिलाओं को आर्मी में (एन०डी०ए०/सी०डी०एस०) में भर्ती होने के सम्बन्ध में शिक्षा,उम्र एवं अन्य आहर्ताऐ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें महर्षि विद्या मन्दिर अल्मोड़ा,स्प्रिंग डेल्स स्कूल कैन्ट अल्मोड़ा,एडम्स स्कूल अल्मोड़ा, आर्या कन्या बालिका इण्टर कालेज अल्मोड़ा की छात्राएं एवं स्कूूल के शिक्षक/प्रधानाचार्य एवं समाज सेवी श्रीमती गीता सैनी,कर्नल सिद्धार्थ बोस,ज्योतसना डेनियल,एस०एस० कपकोटी व फायर स्टेशन से चन्दन सिंह,प्रकाश पाण्डे,योगेश कुमार शर्मा, हरीश राम,मुकेश सिंह,रमेश सिंह, सुशील कुमार,धीरेन्द्र सिंह,मुन्ना लाल एवं अन्य स्थानीय लोग एवं पत्राकर मित्र उपस्थित थे।