ऊधमसिंहनगर-कुमाऊं मण्डल के सभी जनपदों के अध्यक्ष व सचिव व मंडलीय पदाधिकारियों ने जनपद ऊधमसिंहनगर में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लंबित मामलों के निस्तारण हेतु आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया है।इस अवसर पर एसोशिएशन के सचिव धीरेन्द्र पाठक ने कहा कि कई बार सूबे के मुख्यमंत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष व अनेक मंत्रियों को अवगत कराने के बाद भी कर्मचारियों की मांगों पर कोई गौर नही किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है जिससे मजबूर होकर आज कर्मचारियों ने अपना आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया।समिति के सचिव धीरेन्द्र पाठक ने कहा कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी,प्रशासनिक अधिकारी, प्रधान सहायक वरिष्ठ सहायक के पद पर गोपनीय आख्या आमंत्रित की जाने की मांग को लेकर,सभी पदोन्नति संशोधन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रधान सहायक,वरिष्ठ सहायक के पदों पर किये जाने,सभी प्रत्यावेदनो को निस्तारित किया जाने,पदोन्नति समायोजन व स्थानांतरण में काउंसिलिंग अनिवार्य रूप से किये जाने,सभी लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है।आज आमरण अनशन पर धीरेन्द्र कुमार पाठक मंडल सचिव, एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल,सौरभ चंद जिला अध्यक्ष पिथौरागढ़,पंकज जोशी जिला मंत्री अल्मोड़ा, हरजीत सिंह सचिव ऊधमसिंह नगर,प्रदीप यादव मंडलीय आडिटर, रविन्द्र पांडेय जिला मंत्री चंपावत शामिल रहे।