पिथौरागढ़-आज यूथ कांग्रेस पिथौरागढ़ द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के सम्मुख सरकार के खिलाफ धरना दिया गया।जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर के नेतृत्व में एकत्रित कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया कि सरकार और प्रशासन द्वारा जिले में काेराेना महामारी काे अवसर में बदलकर घटिया सुरक्षा सामग्री व पहले इस्तेमाल किए हुए उपकरण जैसे हैंड ग्लब्ज,सिरींज की खरीद की गई। उन्हें स्वास्थ्य कर्मियाें काे देकर उनकी जान के साथ खिलवाड़ किया गया और साथ ही साथ पिथौरागढ़ की जनता के साथ भी खिलवाड़ किया गया।उन्होंने कहा कि खुद जिलाधिकारी द्वारा ऐसे मामले को पकड़ा गया लेकिन अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है।युवाओं ने कहा की ऐसे लोगाें के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हाेना चाहीए।जब डीएम ने खुद मामला पकड़ा ताे आज तक कार्रवाई क्याें नहीं हुई?कही इसके पीछे कोई राजनैतिक दबाव तो नही या सरकार के लोग इस काम में लिप्त तो नही हैं?यूथ कांग्रेस ने कहा कि हरिद्वार कुंभ में कोविड टेस्ट घोटाले की तरह यहां भी काेविड के नाम पर फर्जीवाड़ा हुआ है। इसके दाेषी सामने आने चाहिए।यूथ कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर जल्द दोषियों का नाम उजागर व उनके खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो युवा उग्र कांंग्रेस आंदोलन हेतु बाध्य होंगे।इस अवसर पर प्रदेश सचिव करन सिंह,जिला महामंत्री प्रकाश देवली,शिवम पंत,रवि कन्याल उपाथित रहे।