धौलादेवी-विकासखंड धौलादेवी के बजेला ग्राम में एक बैठक को संबोधित करते हुए विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि आज इस प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़ गए हैं।लोगों ने इस प्रदेश में भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। श्री कुंजवाल से लोगोंने विधायक निधि से सड़क को आगे बजेला गांव तक बढ़ाने की मांग की।श्री कुंजवाल ने लोगों को आश्वस्त किया और 3 लाख की घोषणा करते हुए कहा कि लोगों की भावना के अनुरूप विकास को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट,जिलाध्यक्ष पितांबर पांडे ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वालों का स्वागत किया तथा उन्हें भविष्य में पूर्ण सम्मान देने का वादा किया।ग्रामवासियों के द्वारा विधायक कुंजवाल के सामने मांग रखी गई की रोड का विस्तार करने हेतु विधायक निधि से धन देने की कृपा करेंगे और बजेला में बिजली के तार झूल रहे हैं जिससे ग्राम वासियों को खतरा बना हुआ है जिसे ग्रामवासियों द्वारा विभाग के माध्यम द्वारा तुरंत ठीक कराने हेतु अनुरोध किया गया।जिसमें श्री कुंजवाल ने संबंधित विभाग को फोन द्वारा निर्देश दिया कि तुरंत बिजली के तारों को ठीक किया जाए। इस कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के साथ जिलाध्यक्ष कांग्रेस पीताम्बर पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट,पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रशान्त भैसोड़ा,जिला उपाध्यक्ष कमल बिष्ट,जिला संगठन मंत्री कुंदन सिंह गैड़ा,पूर्व प्रधान जगदीश प्रसाद,पूर्व प्रधान सतीश पंत,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष रमेश चंद्रा,प्रधान माड़म मनोज प्रसाद,भगवान खनी आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सिंह नेगी ने किया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत बजेला में दो दर्जन लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।सदस्यता ग्रहण करने वालों में ग्राम प्रधान मनोज सिंह, बीडीसी सदस्य कैलाश प्रसाद,पान सिंह,कुंदन सिंह,गणेश सिंह,दीवान सिंह,भवान सिंह,बालम सिंह,त्रिलोक सिंह,बिशन सिंह,किशन सिंह,शेर सिंह,हर सिंह,प्रेम सिंह,बहादुर राम, गणेश सिंह,चंदन सिंह आदि शामिल रहे।