गदरपुर-उत्तराखंड डायट डीएलएड संघ द्वारा शीघ्र नियुक्ति मिलने की मांग को लेकर कुमाऊं मंडल के बेरोजगार डीएलएड प्रशिक्षितों ने गदरपुर तहसील परिसर में आठवें दिन भी धरना जारी रखा।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पवन मुस्यूनी ने कहा प्रदेश भर के 550 प्रशिक्षित सरकारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से सरकार के मानकों के अनुरूप प्राथमिक शिक्षक बनने की अर्हता पूरी कर चुके हैं तथा विगत 10 माह से लगातार नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। किंतु विभाग द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में दायर वादों का हवाला दिया जा रहा है।जबकि विभाग चाहे तो याचिकाकर्ता के पदों को रिजर्व रखते हुए शेष भर्ती प्रक्रिया जारी करवा सकती है।इससे प्रदेश में रिक्त पड़े 5000 प्राथमिक शिक्षक पदों की पूर्ति भी होगी तथा लाकडाउन से सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों की पढ़ाई में होने वाले नुक़सान की भरपाई भी हो सकेगी।संघ के प्रवक्ता जितेंद्र नैनवाल ने बताया कि हमें लगातार भ्रमित किया जा रहा है प्रशिक्षण के दौरान नियमावली बदल दी गयी जिससे डायट डीएलएड प्रशिक्षितों का भविष्य अधर में लटक गया है।जब तक हमारी मांगों पर अमल नहीं किया जाता तब तक हम धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।इस अवसर पर पवन मुस्यूनी, जितेंद्र नैनवाल,देवेश जोशी,श्वेता राजपाल,गुरप्रीत सिंह,सत्यपाल सिंह,प्रीतपाल सिंह,मुकेश जोशी,कमल रस्तोगी,शुभम साह, हेमंत लोबियाल,सुन्दर,मोहम्मद खालिद,मयंक जोशी,निर्मल नेगी,हेम शर्मा,प्रकाश रानी,रश्मि कालाकोटी,दीपा विष्ट,शालू तोलिया,पल्लवी विष्ट,रेखा भट्ट, इत्यादि लोग मौजूद रहे।