अल्मोड़ा-दुर्गा पूजा महोत्सव 2021 के लिए दुंगाधारा अल्मोड़ा रामलीला मैदान मानस कुटीर में स्थानीय निवासी,समाजसेवी संस्थाओं,श्रद्धालु जन,पूर्वी पोखर खाली और आसपास क्षेत्र के स्थानीय निवासियों,समाजसेवियों आदि के सहयोग एवम् मार्गदर्शन से दुर्गा मां की मूर्ति का निर्माण कार्य लगातार जारी हैं।कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति विगत वर्ष से विधिवत् पूजा अर्चना,भागवत कथा और मां दुर्गा की मूर्ति निर्मित कर विधिवत् पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा स्थापित कर मां दुर्गा की आराधना करते आ रहे हैं।समिति की महासचिव श्रीमती वंदना भंडारी ने बताया कि इस वर्ष भी पिछले साल की भांति निर्णय लिया गया है कि कोविड महामारी के चलते सरकार की गाइडलाइन और स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए उत्साह और उमंग उल्लास से दुर्गा महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं और बेहतर तरीके से प्रयास कर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया जाएगा।सभी सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष रूप से ध्यान रखा जायेगा।समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सदस्यों ने जिसमे श्रीमती वंदना भंडारी महासचिव,कुमारी ज्योति सतवाल संयोजक,श्रीमती रंजना भंडारी उपसचिव,श्रीमती नीमा नगरकोटी उपाध्यक्ष,दीपक कांत पांडे उपाध्यक्ष, कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक,दीवान सिंह बिष्ट कानूनी सलाहकार,श्रीमती मंजू बिष्ट अध्यक्ष, भुवन चन्द्र त्रिपाठी कोषाध्यक्ष,कुमारी कनिष्का भंडारी,प्रेमा रावत,राधा रावत,कुमारी अवनि बिष्ट,दीपक कांत पांडे मुख्य रूप से शामिल होकर सहयोग और बेहतर तरीके से प्रयास कर इस आयोजन को सफल नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन देने का विशेष योगदान और प्रयास कर रहे हैं।समिति इस निर्माण कार्य में पिछले दिनों से लगातार प्रयास करते हुए आगे बढ़ रही हैं और नवरात्र में मां दुर्गा पूजा अर्चना का विशेष आयोजन सभी मिलकर अच्छे तरीके से करे इसकी सभी से आशा की है।सुरक्षा व्यवस्था हेतु सभी नियमों को सख्ती से पालन करते हुए हर्ष के साथ मां दुर्गा पूजा अर्चना करने और सम्पूर्ण विश्व जगत की मंगल कामना करते समिति ने मां दुर्गा से प्रार्थना की हैं कि जल्द से जल्द देश में सामान्य जन जीवन शैली और बेहतर माहौल तैयार हो तथा सभी की मनोकामना पूरी हो।मंजू बिष्ट अध्यक्ष कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा ने सभी को मां दुर्गा महोत्सव की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।