अल्मोड़ा-धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के नेतृत्व में आज ग्राम सभा कनेली बिसरा के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने पेयजल एवं सड़क मार्ग जल्द बनाने के संबंध में अधिशासी अभियंता जल संस्थान एवं जिला वन अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।मंच के समन्वयक ईश्वर उपाध्याय ने बताया कि विगत कुछ दिनों पूर्व धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया था।जिसमें ग्रामीणों ने 1984 से बनी पेयजल लाइन के वर्तमान में क्षतिग्रस्त होने के बारे में मंच को बताया।जिस पर तत्काल मौके से मंच संयोजक विनय किरौला ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान से वार्ता की तथा उन्होंने शीघ्र एक टीम भेजकर उक्त पेयजल लाइन को जांचने और व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।जिस पर कल ही जल संस्थान के सहायक अभियंता के नेतृत्व मेंं टीम ने गांव में दौरा किया तथा क्षतिग्रस्त और जीर्ण क्षीर्ण हो चुकी पेयजल लाइन को जल्द ही दुरुस्त करने हेतु आश्वसत किया है।
प्रधान प्रतिनिधि नंद किशोर उपाध्याय ने बताया कि कटारमल से कनेली मोटर मार्ग जो विगत कई वर्षों से वन विभाग में फाइल के लटके होने से अभी तक लंबित है इस पर आज जिला वन अधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया है कि आगामी माह के प्रथम सप्ताह में उक्त सड़क मार्ग का जिला वन अधिकारी द्वारा दौरा किया जायेगा तथा संबंधित अनापत्ति ग्रामीणों से लेकर शीघ्र ही सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।उपरोक्त समस्याओं पर कार्यवाही कर सकारात्मक पहल करने पर समस्त ग्रामीणों ने धर्मनिरपेक्षता मंच के संयोजक विनय किरौला एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया।आज ज्ञापन सौंपने वालों में धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला,मीडिया समन्वयक मयंक पंत,ब्लॉक समन्वयक सुंदर लटवाल,ईश्वर उपाध्याय,प्रधान प्रतिनिधि नंदकिशोर उपाध्याय,नारायण सिंह मेहरा,नवीन लोहनी,राजीव लोहनी, प्रकाश उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।