अल्मोड़ा-नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने बताया कि धारानौला रामलीला मैदान के नीचे बुधवार की रात करीब 11 बजे पूजा गारमेंट के ताले तोड़ने का प्रयास किया गया।अगर मकान मालिक नहीं जागे होते तो एक बहुत बड़ी घटना घट चुकी होती।उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी के इतने पास होते हुए भी चोर ऐसी वारदात करने में नहीं चूक रहे है,पुलिस का कोई भी डर उन पर नहीं है और ऐसा लग रहा है कि नगर में चोरों का गिरोह सक्रिय हो रहा है।आज धारानौला के समस्त व्यापारियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा चौकी का घेराव किया गया और शीघ्र ही अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गयी और मांग पूरी नहीं होने पर व्यापार मंडल के द्वारा आंदोलन की बात कही गयी।उन्होंने बताया कि इस मौके पर स्वयं उनकी,सचिव मयंक बिष्ट,पूर्व कोषाध्यक्ष गुड्डू भट्ट,सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल आदि की उपस्थिति में विधायक रघुनाथ सिंह चौहान से बात हुई और उनके द्वारा नगर की सुरक्षा को देखते हुए एक लाख रुपए कैमरे के लिए देने का आश्वासन दिया गया।शीघ्र ही व्यापार मंडल की देखरेख में कैमरे लगाने का कार्य पूरा किया जाएगा।व्यापार मंडल ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।