अल्मोड़ा-भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा द्वारा उत्तराखण्ड प्रदेश के नये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मनोनयन पर आज चौघानपाटा में आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया गया।इस अवसर पर उपस्थित जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि पुष्कर धामी युवा मोर्चा से लेकर प्रदेश के अनेकों दायित्वों का निर्वहन कर आज मुख्यमंत्री की कमान सभांल कर उत्तराखण्ड़ के चहमुखी विकास के लिए अग्रसर रहेंगे।उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के बनने से युवाओं में एक नये जोश का संचार होगा।मुख्यमंत्री के रूप में उनके नेतृत्व में उत्तराखण्ड में विकास के कार्यो को गति मिलेगी तथा संगठन और सरकार मिलकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।पुनः 2022 में भारतीय जनता पार्टी प्रचण्ड बहुमत के साथ सरकार बनाऐगी।पुष्कर धामी के मुख्यमंत्री बनने से युवाओं का राजनीति के प्रति रूझान बढ़ेगा। पुष्कर धामी के मुख्यमंत्री बनने से युवाओं में रोजगार की आस भी बढ़ी है और नये रोजगार के अवसर सरकार अतिशीघ्र खोलेगी साथ ही पार्टी को भी युवाओं का साथ बढ़चढ़ कर मिलेगा।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रवि रौतेला,डी०सी०बी० अध्यक्ष ललित लटवाल,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लता बोरा,अजय वर्मा ओ०बी०सी० मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष,जिला मंत्री विनीत बिष्ट,नरेन्द्र प्रसाद आगरी, कोषाध्यक्ष तुषारकान्त साह,शैलेन्द्र साह मीडिया प्रभारी,अुनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष धर्मवीर आर्या,विद्या बिष्ट,बीना नयाल,मीना भैसोड़ा,निशा बिष्ट,राजा खान,मनोज जोशी,गोपाल नयाल, आनन्द कनवाल,मुकुल कुमार,संजय अग्रवाल,ललित जोशी,कृष्ण बहादुर, मनीष बिष्ट,रोहित साह,राहुल बोहरा, डाॅ ललित बिष्ट,चन्दन लटवाल,रोहित सिंह भोज,रक्षित कार्की,बाल कृष्ण जोशी,बिलाल खान,रमेश लाल,पीयूष कुमार,विरेन्द्र कुमार,मुस्तकिम,दीपक पाण्डे आदि उपस्थित रहें।
