जागेश्वर-विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष जागेश्वर से कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने सरकार को देवास्थानम बोर्ड को भंग करने के फैसले का स्वागत किया है।वहीं कुंजवाल ने इस पर सवाल भी उठाया है।कुंजवाल ने कहा है कि एक ओर सीएम पुष्कर सिंह धामी बोर्ड को भंग करने की घोषणा कर रहे हैं वहीं प्रशासन स्तर पर हुए आईएएस अधिकारियों को तबादले में बोर्ड के चेयरमैन का दायित्व दिया जा रहा है। कुंजवाल ने कहा है कि कुमाऊं कमिश्नर का गढ़वाल कमिश्नर पर तबादला किया गया है।वहीं इस सूची में उनको देवस्थानम बोर्ड का चेयरमैन घोषित किया गया।कुंजवाल ने कहा कि यह आश्चर्य जनक स्थिति है कि भंग किए जा रहे बोर्ड के चेयरमैन का दायित्व दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जन मानस के साथ पुजारी वर्ग इस बोर्ड को भंग करने की मांग करते आ रहा था।विपक्ष भी इस मांग पर मुखर रहा है।वहीं भाजपा ने चुनाव को देखते हुए यह फैसला लिया है।इसका स्वागत है।लेकिन चेयरमैन की नियुक्ति से इसके विधिवत आदेश जारी होने तक संशय बना रहेगा। कुंजवाल ने सीएम से इस मामले में स्थिति साफ करने की मांग की है।