अल्मोड़ा-आज देवभूमि व्यापार मंडल ने नगर अध्यक्ष संजय साह रिख्खू के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि जल्द ही हिन्दुओं के त्यौहार होली का उत्सव आने वाला है।आजकल त्यौहारों का बहाना बनाकर युवा पीढी नशे का सेवन कर रही है। जब किसी ग्राहक के द्वारा बुक सेलर, दवाईयों की दुकान से स्वास्थ्य उपचार के बहाने कैसीडिल,कोरेक्स,बाम, व्हाइटनर आदि चीजें खरीदकर नशे के रूप में इसका उपयोग किया जाता है तो इससे व्यापारी अनजान रहता है। इसके उपरान्त व्यापारी को दोषी समझकर बार-बार पुलिस द्वारा प्रताडित किया जा रहा है जो न्यायसंगत नहीं है।अगर वास्तव में व्यापारी गुनाहगार है तो व्यापारी और व्यापार मण्डल को विश्वास में लेकर बातचीत करनी चाहिए ना कि एकतरफा कार्यवाही होनी चाहिए। कहां गया कि लम्बे समय से कोतवाली पुलिस द्वारा ना ही गश्त लगायी जा रही है और ना ही पुलिस बीट दिखायी दे रही है।कहा गया कि सोनी होटल से जाखनदेवी तक व्यापारियों की दुकान के पास दोपहिया वाहन बेवजह घंटों-घंटों तक खड़ा कर के लोग गायब हो जाते हैं।इससे व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है इन्हें हटाये जाने की व्यवस्था की जाए। पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया गया कि एक सघन अभियान के तहत डोली जाना,मल्ला महल अल्मोड़ा,पार्क, गंगनाथ मन्दिर,बलढोटी जैसे धार्मिक स्थलों में नशेड़ियों ने अपना अड्डा बना रखा है।ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया कि प्रतिदिन पुलिस द्वारा पुलिस दल के साथ चौक बाजार, लाला बाजार,सब्जी मण्डी से शिखर तिराह,रानीधारा रोड,धारानौला रोड, गोपालधारा,शिशु मन्दिर के आस पास पूर्व में कई नशेड़ियों एवं जेबकतरों ने महिलाओं की चैन झपटने एवं बुजुर्गों की जेब से जबरन रूपये लूटने की वारदातों को इंजाम दिया है।कई बार पुलिस प्रशासन से मौखिक रूप से निवेदन करने के उपरान्थ भी इन जगहों पर पुलिस द्वारा ना ही पुलिस वीट की व्यवस्था की गयी और ना ही पुलिस गश्त द्वारा सघन अभियान चलाया गया।कहां गया कि भविष्य में अगर इन जगहों पर कोई बड़ी वारदात होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि अल्मोडा नगर के व्यापारियों की एवं आम जनमानस की इन परेशानियों को देखते हुए देवभूमि व्यापार मण्डल आपसे अनुरोध करता है कि एक महत्वपूर्ण सघन अभियान पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाया जाय जिससे कि जेबकतरों और उठाईगिरों के हौसले परस्त हो सके।जिससे कि व्यापारी और जनमानस बेझिझक खुली हवा में सांस ले सके एवं जनता एवं आम जनमानस का विश्वास पुलिस प्रशासन पर बना रहे।ज्ञापन सौंपने वालों में नगर अध्यक्ष संजय साह रिख्खू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक जोशी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द सिंह भोज,महिला उपाध्यक्ष मन्नू गुप्ता, कोषाध्यक्ष रोहित साह, उपसचिव जय टकवाल, जिलाध्यक्ष मनोज पवार,कोषाध्यक्ष गणेश जोशी,दीक्षित जोशी, हिमांशु काण्डपाल, दिनेश काण्डपाल,दीपक नयाल, सुधीर गुप्ता, मुमताज अमान अंसारी,सुमित गुप्ता,सुमित साह, सलमान अंसारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *