अल्मोड़ा-आज पर्वतीय संस्था गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के पूर्व कार्यक्रम के तहत नंदा देवी गीता भवन में बैठक आहूत की गई।बैठक में सर्वप्रथम देवभूमि व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष संजय साह रिख्खू का डीलर एवं संगठन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण करके स्वागत किया।बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ व्यापारी दिनेश गोयल ने कहा कि जिस तरह से पूर्व में नगर व्यापार मंडल के अपने कार्यकाल में उनके द्वारा व्यापारी हित की रक्षा की गई इस तरह से आज जब वे व्यापारियों के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं तो मुझे ऐसा लगता है कि उनके द्वारा सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुख तकलीफ परेशानी को भी मिलकर वह दूर करने का प्रयास करेंगे।कहां कि 11 माह का मुफ्त राशन जो अभी तक सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के द्वारा बांटा गया है उसका एक भी रूपया अभी तक डीलरों के अकाउंट में नहीं आया है जबकि विभाग के द्वारा कहा गया है कि चार माह की धनराशि सरकार के द्वारा मुक्त कर दी गई है किंतु अभी तक डीलरों के खातों में एक रूपया भी नहीं आया है।विभाग को जल्द ही डीलरों के खातों में चार माह का पैसा डालना चाहिए जिससे कि आने वाले होली के त्यौहार को सभी डीलर अच्छी तरह अपने परिवार के साथ मना सके। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता के जिला महामंत्री केसर सिंह खनी ने कहा कि नवनिर्वाचित देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष को पुराना बहुत बड़ा अनुभव है और मुझे विश्वास है कि वह व्यापारियों के साथ-साथ सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के हितों की भी रक्षा करेंगे। सरकारी संस्था गल्ला विक्रेताओं के संगठन को आगे बढ़ाने के लिए वह हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।इसके उपरांत बैठक में सभी डीलरों के द्वारा नवीन अध्यक्ष को माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। इसके उपरांत अध्यक्ष ने कहा कि मेरे से जो भी सरकारी संस्था गल्ला विक्रेताओं के डीलरों के लिए संघर्ष किया जाएगा उसमें मैं पीछे नहीं हटूंगा।उनके साथ उनकी दुख तकलीफ परेशानी में कंधे से कंधा मिलाकर चलूंग। लेकिन मुझे हर संघर्ष में अपने डीलर भाइयों का भी पूरा सहयोग चाहिए पूरी ताकत चाहिए तभी संगठन आगे बढ़ पाएगा।बैठक में दिनेश गोयल,केसर सिंह खनी,अभय साह,सुरेश डालाकोटी,विपिन तिवारी, नारायण सिंह,प्रकाश भट्ट,दीपक शाह, आनंद सिंह कनवाल,राजेंद्र सिंह लटवाल,प्रमोद पवार,नवीन सुयाल, संदीप, नंदा ,इंदिरा डसीला,भूपाल सिंह,गणेश दत्त,राजेंद्र सिंह मेहता, पंकज,कपिल,मनोज वर्मा,लीला साह आदि उपस्थित थे।बैठक का संचालन जिला महामंत्री केसर सिंह खनी ने किया।अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी दिनेश गोयल ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *