अल्मोड़ा-अल्मोड़ा जिले के कुछ युवा जो मेट्रो शहरों में नौकरी करते हैं परन्तु कोरोना महामारी के कारण वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं उसी समय में से अपना कुछ समय निकाल इस कोरोना महामारी में जरूरत मंदो के लिए राशन किट(जिस में 5 किलो आटा,5 किलो चावल,1 किलो दाल,1किलो चीनी,1 किलो नमक,1 किलो सरसों तेल, 1/2 सोयाबीन बड़ी,4 साबुन) पहुँचा रहें हैं। टीम के संयोजक पंकज रौतेला कहते हैं कि हमारे पहाड़ के बारे में हमेशा इस कहावत को कहा जाता है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की युवा शक्ति कभी पहाड़ के काम नहीं आती जिस नजरिये को वे बदलना चाहते हैं। वास्तविकता में देखा जाय तो पहाड़ का युवा ही पहाड़ में रह सकता है और पहाड़ को विकसित कर सकता हैं। जिस के लिए हम सब को मिल के कार्य करना होगा।इस मुहिम को उन्होंने पछले सप्ताह लमगड़ा एवं धौलादेवी ब्लॉक के गावों से प्रारम्भ किया और जो अभी भी जारी है।आज ताकुला ब्लॉक के कुछ गांवों में ये राशन किट जरूरत मंदों के 100 परिवारों तक पहुँचाये गये।ताकुला ब्लॉक के अंतर्गत निम्न गावों में पोखरिया,थपनिया,भैंसोड़ी,बसोली, कत्यूरा,कोटूना,पाटिया।वे बताते हैं कि इस नेक कार्य में उन्हें अन्य साथियों जैसे कॉलेज स्टूडेंट्स,नौकरी पेशा लोग जो राज्य के अंतर्गत एवं बाहर रहते हैं साथ ही अन्य शहरों में रहने वाले परिचित सभी का भी बढ़-चढ़ कर सहयोग मिल रहा है।वे कहते हैं कि इस महामारी में कितनों की नौकरी छूट गई परन्तु कुछ वर्ग ऐसा है जिन्हे मदद की अत्यधिक जरूरत है।जिनमें दिव्यांग,विधवा माताएं एवं बहिने, आर्थिक रूप से कमजोर एवं जिनका राशन कार्ड किन्ही कारणों से नहीं बन पाए हैं आदि लोग शामिल हैं।वे कहते हैं की इस मुहिम को जारी रखेंगे।साथ ही वे सभी लोगों को धन्यवाद कहते हैं जो भी इस मुहीम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रहे हैं।
टीम में शामिल सभी सदस्य बीना भट्ट , पंकज रौतेला,अजय लटवाल,हरीश बिष्ट,मंजू पांडे,नीरज बिष्ट,प्रकाश बिष्ट, मीना बिष्ट,लीला बिष्ट आदि ने टीम बनाकर समाज सेवा में अपना सराहनीय योगदान दिया।
अपनों से अपनों के लिए मदद,देवभूमि अल्मोड़ा के युवाओं ने इस आपात समय में अपनों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ
