देहरादून-उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि कांग्रेस के शीर्ष नेता जिनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह,नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश,राज्य कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शामिल है।आज दिल्ली में बैठक करेंगे और उसमें 2022 की चुनावी रणनीति पर विचार किया जाएगा।धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि कांग्रेस ने कल राज्यव्यापी जो तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किए हैं कांग्रेस उससे उत्साहित है और पार्टी की मान्यता है कि राज्य की जनता धीरे धीरे कांग्रेस के पक्ष में लामबंद हो रही है और इसमें कोई शक नहीं है कि कांग्रेस आगामी चुनावों में ऐतिहासिक विजय की ओर बढ़ रही है।धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इस बात का पक्षधर है कि पार्टी में अनुशासन बना रहे और सभी नेता एकजुट होकर पार्टी को जीत की तरफ ले जाए।धीरेंद्र प्रताप ने बताया की कांग्रेस के राज्य शाखा के नेताओं ने भी इस पर काम करना शुरू कर दिया है और उन्हें यकीन है कि आपसी समझ और मजबूत एकता से पार्टी राज्य की जनता को मजबूत विकल्प देने में सफल होगी।