बागेश्वर-दीपावली के गोवर्धन पूजा के दिन दीया सोसायटी के सदस्यों के द्वारा बागेश्वर वृद्ध आश्रम बागेश्वर में जाकर कम्बल व मिठाई बांटा गया तथा समाज के विभिन्न तबके के लोगों से भी अपील की कि सर्दी के मौसम के आगमन के साथ ही अनेक जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़ों की आवश्यकता होती है,समाज के जागरूक नागरिक होने के नाते यह सभी का दायित्व है कि हर जरूरमंद की मदद की जाए।दीया सोसायटी सचिव गंगा सिंह बसेड़ा ने बताया कि दीया का उद्देश्य लोगों के अंदर के अंधकार को मिटाकर उन्हें दीया रूपी प्रकाश की ओर लाने का प्रयास किया जा रहा है।दीपावली में हर कोई अपने घर परिवार के बारे में सोचता है इसलिए वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों को मिठाई पहुँचाने की जिम्मेदारी दीया सोसायटी ने उठायी।हमारा प्रयास क्षेत्र के हर जरूरमंद व्यक्ति तक उसकी जरूरत के साधन उपलब्ध कराना है।दीया सोसायटी क्षेत्र के बच्चों को समय-समय पर करियर काउंसलिग,पठन पाठन सामग्री उपलब्ध करना,विद्यालय छोड़ चुके बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करता है।दीया सोसायटी के अध्यक्ष अखिलेश चौहान ने दीया सदस्यों के कार्यों पर प्रसन्नता जताते हुए आगामी भविष्य में भी इसी तरह सहयोग के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर गंगा सिंह बसेड़ा,विनोद जोशी,ख्याली जोशी,योगेश बिष्ट,विनोद सिंह कपकोटी,जीवन दानू,दयाल दानू,मुन्ना जोशी आदि दीया सोसायटी के सदस्य उपस्थित रहे।