देहरादून-उत्तराखंड द्विवर्षीय डायट डीएलएड प्रशिक्षितों का नियुक्ति की माँग को लेकर धरने को 1 माह हो चुका है।प्रशिक्षितों ने अब दिन रात का धरना प्रारंभ कर दिया है।आज क्रमिक अनशन पर ऊधमसिंह नगर से सपना, देहरादून से बृजमोहन,मुकेश चौहान तथा पौड़ी से रमाकांत रयाल बैठे रहे।डायट डीएलएड प्रशिक्षित नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 9 माह से आंदोलनरत हैं।दरअसल उत्तराखंड राज्य में डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षण हेतु चयन सेवा नियमावली के तहत किया जाता है।इसी क्रम में डीएलएड बैच 2017-19 हेतु चयन उत्तराखंड राजकीय प्रारंभिक अध्यापक सेवा नियमावली 2012 के प्रावधानों के तहत किया गया।किंतु विभाग द्वारा प्रशिक्षण के मध्य में क्रमशः 2018 तथा 2019 सेवा नियमावली में दो बार बदलाव किया गये जिसके परिणाम स्वरूप डीएलएड प्रशिक्षण के मध्य में नियमावली में हुए परिवर्तन से बुरी तरह प्रभावित हैं।प्रशिक्षितों का कहना है कि विभाग उनके पूरे बैच की नियुक्ति करें।यदि शीघ्र उनकी नियुक्ति नहीं की गई तो आंदोलन को उग्र स्वरूप में परिवर्तित किया जाएगा।धरना देने वालों में शिखा,सुरभि,सोनिया,मनीषा,विनीता,मुकेश, हिमांशु,पंकज,शैलेंद्र सिंह,राहुल, आशीष,धर्मेंद्र,गजेंद्र सहित अन्य प्रशिक्षित मौजूद रहे।