अल्मोड़ा-पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एडवोकेट केवल सती ने प्रैस को दिये बयान में कहा है कि उत्तराखंड सरकार व जनप्रतिनिधियों के लिए केदारनाथ का चुनाव महत्वपूर्ण है लेकिन जनता की समस्याओं से उन्हें कोई सरोकार नहीं है।सती ने कहा कि क्वारब पुल के पास पिछले एक माह से भी अधिक समय हो गया है बार बार पहाड़ी के दरकने से मलवा गिर रहा है।हर वक़्त वाहनो के उपर पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है।किसी भी वक्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार तथा जनप्रतिनिधि ये भली भाँति जानते हैं कि क्वारब पुल का यह मार्ग अल्मोड़ा की लाइफ लाइन तो है ही बागेश्वर, पिथौरागढ की भी लाइफ लाइन है। सती ने कहा कि अल्मोड़ा हल्द्वानी मोटर मार्ग बन्द होने से जनता कितनी परेशानी में है इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।कहा कि इस कारण खाद्य पदार्थ बहुत ही मंहगे हो गये हैं। वाहनो के मार्ग बदलने से किराये में बेतहासा वृद्धि हो गई है लेकिन ये दुर्भाग्य है कि सरकार तथा जिम्मेदार अधिकारी आज तक इसका समाधान नहीं निकाल पाये हैं।सती ने कहा कि सरकार तथा अधिकारियों को क्वारब पुल के स्थाई समाधान के लिए कुछ दिन इस मार्ग को बन्द करके दरक रही पहाड़ी को पूरा गिरा कर उसका स्थाई समाधान करना चाहिए था। तब तक डोबा काकड़ीघाट मोटर मार्ग को सही बनाकर गाड़ियों का संचालन इस मार्ग से करते और क्वारब पुल पर दिन रात काम करवाकर एक समय सीमा के अन्तर्गत पूरा करते।लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नही है।सती ने कहा कि अगर इसका शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो अल्मोड़े की जनता को एक बड़े आन्दोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।इसके लिए बैठकर एक बड़ी रणनीति बनानी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *