कपकोट-कपकोट के पनौरा गांव को जाने वाली सड़क में मार्च के अंतिम सप्ताह में डामरीकरण का कार्य किया गया जो कि अब पूरा उखड़ चुका है और सड़क धंस गयी है।डामरीकरण के समय भी भारी रोलर ना होने के कारण व्यापार मंडल अध्यक्ष कपकोट तारा सिंह कपकोटी के नेतृत्व में विरोध किया गया था किंतु तब यह आश्वासन दिया कि अगर डामर उखड़ गया तो दुबारा कराया जाएगा।किंतु डामर उखड़े हप्तों बीत गए अभी तक किसी के द्वारा कोई पहल नहीं की गयी है।इसके अलावा कपकोट से पनौरा को जाने वाले रोड भारी भरकम माल वाहक गाड़ियों के चलने से धंस गयी है जिसके कारण वहां से गुरने वाली छोटी गाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।इन सबको देखते हुए कपकोट के युवाओं ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय कपकोट में जाकर ज्ञापन सौंपा और जल्दी से जल्दी सड़क व नालियों को दुरुस्त करने की मांग की व लोक निर्माण विभाग से मांग की कि कपकोट तिराहे से पनोरा गाँव तक दुबारा डामरीकरण किया जाए और उसका भुगतान ठेकेदार से कराया जाए।ज्ञापन सौंपने वाले युवाओं में गंगा सिंह बसेड़ा ने बताया कि तीन महीने में ही सड़कों का पूर्ण रूप से खराब हो जाना विभाग की कार्यप्रणाली को दिखाता है और इसे जल्द से जल्द ठीक किया जाना आवश्यक है अन्यथा बरसात में और अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।इसके साथ ही यह भी बताया कि जहां पर अधिक धंसने वाली जगह है वहा पर सी०सी० मार्ग निर्माण किया जाए व नालियों को दुरुस्त किया जाए।ज्ञापन सौपनें वालों में विनोद कपकोटी,लोकेश कपकोटी,गंगा सिंह बसेड़ा,शेर सिंह बड़ती,गजेंद्र कपकोटी आदि सम्मलित रहे।