बागेश्वर-कोरोना की इन विपरीत परिस्थितियों में बागेश्वर यूथ कांग्रेस के द्वारा जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में सैकड़ों आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की राशन आदि देकर लगातार मदद की जा रही है।लगभग प्रत्येक दिन जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में यूथ कांंग्रेस कार्यकर्ता अलग अलग क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंदो को राशन वितरित कर रहे हैं जिसमें उन्हें बागेश्वर के लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दो महीनों में कवि जोशी सैकड़ों परिवारों की राशन देकर मदद कर चुके हैं जिसकी चौतरफा प्रशंसा हो रही है।आज कवि जोशी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बागेश्वर के नेतृत्व में राहुल गांधी के जन्म दिवस को साप्ताहिक रूप से मनाते हुए नगर क्षेत्र में कफ़लखेत,मजियाखेत,नदीगाँव व माँ चण्डिका वार्ड के जरूरतमंद परिवारों को 60 राशन किट वितरित की गई।समाजसेवी संजय फर्स्वाण ने अपने बड़े भाई स्वर्गीय नवीन फर्स्वाण की स्मृति में 40 राशन किट,सुरेश गड़िया जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी बागेश्वर द्वारा 20 राशन किट युवा कांग्रेस को प्रदान की गई।जिसके लिए युवा कांग्रेस बागेश्वर ने उनका आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में कवि जोशी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बागेश्वर,अंकुर उपाध्याय जिला प्रवक्ता,सुनील पांडे जिला कोषाध्यक्ष,नरेंद्र कोरंगा,प्रियांशु पांडे,राजेंद्र पांडे,कमल कोहली,उमेश पांडे,बबलू मटियानी,कुलदीप मेहता,चेतन बोरा आदि मौजूद रहे।