बागेश्वर-कांंग्रेस सहकारिता विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रशान्त भैसोड़ा ने आज संगठन का विस्तार करते हुए वीरेन्द्र नगरकोटी को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरीश धपोला को जिलाध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ बागेश्वर नियुक्त किया।आज बागेश्वर पहुंचने पर प्रशान्त भैसोड़ा का कांग्रेसजनों ने भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर कांंग्रेस सहकारिता विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रशान्त भैसोड़ा ने कहा कि कांंग्रेस सहकारिता विभाग आने वाले विधानसभा चुनाव में कांंग्रेस की विजय में मील का पत्थर साबित होगा।इस अवसर पर वीरेन्द्र नगरकोटी को प्रदेश कांंग्रेस सहकारिता विभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा इस हरीश धपोला को कांंग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ का बागेश्वर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया।उन्होंने कहा कि वीरेन्द्र नगरकोटी को सहकारिता प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धपोला के बागेश्वर जिलाध्यक्ष बनने से संगठन को बेहद मजबूती मिलेगी।तत्पश्चात् हुई प्रैसवार्ता में प्रशांत भैसोड़ा प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ ने कहा कि पूरे देश मे किसान एक साल से आंदोलन कर रहे हैं और देश की भाजपा सरकार उनको कुचले का काम कर रही है।उन्होंने कहा कि हम सब मिल कर तीनो किसान विरोधी बिल के विरोध में किसानों के समर्थन में संसद घेराव करेंगे और जब तक किसान विरोधी तीनो बिल वापस नहीं लिए जाते तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।कार्यक्रम में राजेन्द्र टंगड़िया पूर्व राज्य दर्जा मंत्री,हरीश ऐठानी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, कवि जोशी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, प्रमोद उपाध्याय,भगवत चौहान,कपिल जोशी,सुनीता टम्टा आदि मौजूद थे।