देहरादून-उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव का कल २०अगस्त का देहरादून का एक दिवसीय दौरा रद्द हो गया है।यह जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से यादव का दौरा रद्द हुआ है।वे यहां स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले थे।उन्होंने कहा देवेंद्र यादव शीघ्र ही उत्तराखंड का दौरा करेंगे और 3 सितंबर से खटीमा से शुरू होने वाली कांग्रेस परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे।