अल्मोड़ा-लगगड़ा विकासखंड के कपिलेश्वर बानड़ी देवी पम्पिंग योजना के ध्वस्त बिजली लाईनों के कारण न चल पाने के सम्बन्ध में लमगड़ा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दीवान सतवाल ने आज जिलाधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंपा तथा अविलम्ब कार्यवाही की मांग की।ज्ञापन में सतवाल ने कहा कि उक्त पम्पिंग योजना से चालीस से पैतालींस गांव जिनकी आबादी लगभग पन्द्रह हजार से अधिक है,जो वर्तमान समय में एकमात्र इसी योजना के माध्यम से पानी पी पा रहे थे।लेकिन दिनांक 18 अक्टूबर की भीषण वर्षा के कारण ग्यारह के०वी० की विद्युत लाईन जगह जगह ध्वस्त हो गयी है जिस कारण पम्प नहीं चल पा रहे हैं।लोग घोड़ो से पानी ढोने पर मजबूर हैं।आसाढ़ माह में गांवों में अत्यधिक कृषि का कार्य होता है।जिस कारण महिलाएं काफी परेशान हैं।एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा इसकी कोई सुध नहीं ली जा रही है।ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने निवेदन किया कि यह योजना इस क्षेत्र के लिए संजीवनी का कार्य कर रही है।विभाग द्वारा इस तरीके की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अतिशीघ्र विद्युत लाईन ठीक कर पेयजल योजना दुरूस्त नहीं की गयी तो क्षेत्रवासियों द्वारा व्यापक आन्दोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शाषन प्रशासन की होगी।