अल्मोड़ा-आज कांग्रेस के मेयर पद के अधिकृत प्रत्याशी भैरव गोस्वामी द्वारा नरसिंहबाड़ी,डुबकिया,कुंवारखोला में अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जनसम्पर्क कर अल्मोड़ा की जनता से समर्थन मांगा एवं आश्वासन दिया कि यदि जनता का आशीर्वाद उन्हें मिला तो वे नगर की दिशा एवं दशा बदलने के लिए प्राथमिकता से प्रयास करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर पूर्व में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी द्वारा नगर में करायें गये विकास कार्यों को भी जनता के बीच रखा। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने कहा कि दस वर्ष पहले और आज की स्थिति में नगर में जमीन आसमान का अन्तर है।कहा कि आज अल्मोड़ा नगर का अधिकांश क्षेत्र पथ प्रकाश की व्यवस्था से रात्रि में जगमगा रहा है जिससे रात्रि के समय आवागमन में जनता को काफी सरलता हो रही है।साथ ही पिछले समय में नगरपालिका के प्रयासों से ही नगर में पार्किंगों का निर्माण कराया जाना भी सम्भव हो सका जिसका शीघ्र लाभ जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अन्डरग्राउंड डस्टबिन बनाने का कार्य नगरपालिका के द्वारा किया गया।इसके साथ ही पैदल रास्तों के सुधारीकरण, महत्वपूर्ण स्थानों पर रैलिंग लगवाने कार्य जैसी मूलभूत चीजों को नगरपालिका ने अधिकांश जगहों पर प्राथमिकता के साथ किया। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में सुधार के भी काफी कार्य नगरपालिका के द्वारा किये गये।इसके साथ ही रात्रि में लोगों के रहने के लिए रैन बसेरे की व्यवस्था भी नगरपालिका के द्वारा की गयी। उन्होंने कहा कि बेहद सीमित आर्थिक संसाधनों के बाबजूद भी नगर पालिका ने विगत दस सालों में नगर में अभूतपूर्व कार्य किये। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि जनसम्पर्क के दौरान वे विगत समय में नगरपालिका परिषद के द्वारा किये गये कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं तथा जनता के स्नेह को देखकर वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि आगामी नगर चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी को जनता का पूर्ण समर्थन मिलने जा रहा है।आज जनसम्पर्क में विधायक मनोज तिवारी,नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी,कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज,आनंद बगडवाल, नरेश बाराकोटी,हरीश भट्ट,पूर्व ज़िलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,हेम तिवारी,जगदीश पाण्डेय,राधा बिष्ट, शोभा जोशी,प्रकाश रावत,लीला जोशी,तारा तिवारी,तारा भंडारी,कार्तिक साह,दीपा साह,शरद साह,राजेश अधिकारी,रविंद्र टम्टा, अजीत टम्टा,मुकुल जोशी,एन डी पाण्डेय,तारा टम्टा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *