अल्मोड़ा-उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के शिष्य धीरेंद्र प्रताप ने आज यहां जारी एक बयान में भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की है।चौधरी चरण सिंह की शनिवार को 34 वी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह ने जीवन भर देश के किसानों,गरीब वर्ग के लोगों,पिछड़ों दबे कुचले लोगों और मजदूरों की आवाज उठाई।वे गांव के एक किसान परिवार से उठकर भारत के सर्वोच्च पद प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे।उनकी ईमानदारी की पूरे देश में धाक रही है।यह खेद का विषय है कि उनकी मृत्यु के इतने वर्ष बाद भी आज तक भी भारत सरकार ने उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मुनासिब नहीं समझा।उन्होंने कहा कि यह भारत में किसानों के देश में एक तरह से किसानों का ही अपमान है।उन्होंने कहा कि चौधरी साहब ने अपने जीवन में किसानों के हित में अनेक कदम उठाए और खेती बाड़ी को देश में सबसे ज्यादा प्रमुखता दिलाई।उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में पहल करें और स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित कर देश के करोड़ों किसानों और गरीब वर्ग के लोगों को यह संदेश दे कि देश में आज भी ईमानदारी की कीमत बनी हुई है और सार्वजनिक जीवन में किसानों की आवाज को सम्मान देने वाले चौधरी चरण सिंह के साथ जो अन्याय हुआ है उसे दूर कर दिया गया है।
