अल्मोड़ा-जिले के राजकीय प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूलों में टेबलेट वितरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सृष्टि ट्रस्ट के द्वारा प्राथमिक विद्यालय गधोली एवं जूनियर स्कूल माट के कक्षा ४ एवम कक्षा ८ के विद्यार्थियों को निशुल्क टेबलेट वितरण किया गया।वितरित किये गये टेबलेट्स में बाई-ज्यूस एवं मांइड-स्पार्क जैसे प्रचिलित एप्प का निशुल्क उपयोग कर गणित,अंग्रेजी एवं विज्ञान जैसे जटिल विषयों में विद्यार्थियों शैक्षिक स्तर का आंकलन करते हुए इन विषयों का रूचि के अनुसार ज्ञान अर्जित किया जा सकता है।सृष्टि के राज्य परियोजना अधिकारी नरेन्द्र बिष्ट ने बताया कि परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम का उपयोग करते हुए नवीन शिक्षा प्रणाली से जोड़ने के साथ-साथ यदि भविष्य में कभी कोविड -१९ जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो उस स्थिति में हाशिए में खड़े ग्रामीण छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन पढाई के माध्यम को सहज एवं सफल बनाना है।टेबलेट वितरण का यह कार्यक्रम जिले के कुल ८३ राजकीय प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूलों के ६०० विद्यार्थियों तक होना है।इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय गधोली कि प्रधानाचार्या श्रीमती प्रभा वर्मा,रश्मि बिष्ट जूनियर हाई स्कूल माट के अध्यापक हिमेश्वर प्रसाद गंगवार सहित सृष्टि ट्रस्ट के सदस्य व अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *