अल्मोड़ा-आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा के कार्यकर्ताओं द्वारा छात्र हितों की मांगों के संदर्भ में क्रमिक धरना प्रदर्शन किया गया।ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय द्वारा लगातार की जा रही छात्र हितों की अनदेखी,परीक्षाफल में गड़बड़ी,अतिरिक्त लिया जा रहा शुल्क आदि अनेक समस्याओं से परेशान होकर विद्यार्थी परिषद छात्रों की मांग हेतु मुखर हुआ है।कुछ एक ही नहीं अपितु अनेक मांगों जैसे ऑनलाइन आरटीआई,उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः निशुल्क जांच,नए प्रवेश में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू करने बी०एड०,एलएलबी के परीक्षा शुल्क कम करने आदि अनेक महत्वपूर्ण मांगों को विद्यार्थी परिषद ने मांग पत्र में शामिल किया है और समस्त मांगे पूरी ना होने तक इसी तरह शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है।गौरतलब है कि परिषद सदैव से ही छात्र हितों की प्रत्येक मांग को पूरे जोर से उठाता रहा है और छात्र हित सर्वोपरि के नारे के साथ सदैव छात्र-छात्राओं की हर समस्या में प्रथम पंक्ति में खड़ा रहता है।इसी क्रम में परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनकी हर समस्या को मांग पत्र में शामिल किया गया है और मांगे पूरी ना होने तक इसी तरह धरना प्रदर्शन को जारी रखने का फैसला किया गया है।आज के क्रमिक धरना प्रदर्शन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष जोशी, प्रदेश एस एफ डी प्रमुख निर्मल सिंह तड़ागी,छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती, जिला संयोजक कृष्णा नेगी,नगर मंत्री पंकज बोरा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज बिष्ट,नगर सहमंत्री सार्थक साह, परिसर अध्यक्ष देवेश बिनवाल,परिसर मीडिया प्रभारी राहुल कनवाल,राहुल बिष्ट,राहुल गड़िया,शुभम पांडे,चेतन बिष्ट,विवेक रावत,मनोज रावत,पवन बजेठा आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।