अल्मोड़ा-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के शुक्रवार रात्रि अल्मोड़ा आगमन पर छात्र संघर्ष समिति अल्मोड़ा ने उन्हें ज्ञापन सौंपा।छात्र संघर्ष समिति ने कहा कि भारत सर्वाधिक युवाशक्ति वाला देश है और युवा ही देश की सबसे बड़ी पूंजी मानी जाती है।यह बातें हर पार्टी का नेता कहता है,हर छात्र संगठनों का शीर्ष नेतृत्व यह बात ऊर्जा संचरण हेतु भी कई बार कहता हैं,परन्तु इस युवापीढ़ी में राजनीति की नर्सरी को सींचने का काम करने वाले छात्र संघ चुनावों पर नेताओं,मंत्रियों और शीर्ष नेतृत्वों ने चुप्पी क्यों साधी है यह सोचनीय विषय है।पिछले दो साल से छात्रसंघ चुनाव नही हुए है जिससे सभी छात्रों व छात्र नेताओं में रोष है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि आपको भी समय समय पर युवा शक्ति की जरूरत पड़ती है तथा आप समाज मे एक उच्च स्थान रखते हैं।समिति ने श्री रावत से निवेदन किया कि वे अपने स्तर से सरकार पर दबाव बनाए कि छात्रसंघ चुनाव में अपनी स्तिथि साफ करें।आपसे कई उम्मीद लिए आज आपके समक्ष आए है और आशा है कि अपने कद के मुताबित आप जल्द से हमारी बात ये करवाई करेंगे और अगर छात्रसंघ चुनाव नही होंगे तो पूरा युवा समुदाय विधानसभा चुनाव 2022 का विरोध करेगा जिससे कहीं न कही आपको भी फर्क़ पड़ेगा।ज्ञापन देने में पूर्व छात्रसंघ उपसचिव वैभव पांडेय,राहुल अधिकारी,उज्जवल जोशी,सुनील ग्वाल,चंदन बहुगुणा,दीपक तिवारी,संजू सिंह,विक्का मेर,दिव्य जोशी,पंकज फ़र्त्याल,पुनीत प्रभात,हैरी,हर्षित दुर्गापाल,विनोद परिहार,पंकज गुरुरानी आदि मौजूद थे।