अल्मोडा़-आज जारी एक बयान में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के डिग्री कॉलेजों से छात्र कोष से पचास प्रतिशत धनराशि उच्च शिक्षा निदेशालय या शासन को दी जाने वाली नियमावली का भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन घोर विरोध करती है।एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने कहा कि छात्रों का पैसा सिर्फ कॉलेज के विकास के लिए और छात्रों के विकास के लिए खर्च किया जाना चाहिए।इस धनराशि का पचास प्रतिशत उच्च शिक्षा निदेशालय या शासन को दिए जाने का फैसला पूरी तरह से छात्र विरोधी है।उन्होंने कहा कि पूरा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इस बेतुके फैसले का विरोध करता है और प्रदेश सरकार से यह मांग करता है कि यह नियमावली वापस ली जाए।श्री भट्ट ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन पूरे प्रदेश में इस नियमावली के खिलाफ उत्तराखंड सरकार को प्रदर्शन के माध्यम से चेताने का काम कर रही हैं।श्री भट्ट ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार के द्वारा यह नियमावली वापस नही ली गयी तो उन्हें उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।छात्रों का हनन और छात्र विरोधी फैसले कतई बर्दाश्त नही किये जायेंगे।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार छात्र विरोधी एवम् युवा विरोधी फैसले लेते आ रही है जिसे अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।