शीतलाखेत-राजकीय इन्टर कालेज शीतलाखेत अल्मोड़ा में वर्ष 2022 से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र छात्राओं के लिए कर्नल आर पी जोशी सेवा निवृत्त जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अल्मोड़ा व बागेश्वर द्वारा अपनी पत्नी स्व० श्रीमती जानकी जोशी पुत्री स्व० श्री भोला दत्त पाठक व स्व० श्रीमती देवकी पाठक निवासी शीतलाखेत अल्मोड़ा की स्मृति में दो लाख रुपए की धनराशि दी गयी है।इस धनराशि से अर्जित ब्याज से हर वर्ष प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया जायेगा। कर्नल आर० पी० जोशी के इस निर्णय पर मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा हर्ष बहादुर चंद व प्रधानाचार्य राजकीय इन्टर कालेज शीतलाखेत अल्मोड़ा द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की है। मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय प्रधानाचार्य से इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दे दिए गए हैं ताकि छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया जा सकें।श्री जोशी द्वारा दो लाख का चैक विद्यालय को 10-9-21 को हस्तगत करा दिया गया है।जोशी के इस निर्णय पर क्षेत्रीय जनता व ग्राम प्रधान सल्ला रौतेला श्रीमती सुशीला पाठक,सरपंच शीतला खेत पंकज पाठक,व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश पाठक,पूर्व सरपंच गोविन्द सिंह मेहरा द्वारा भी प्रसन्नता व्यक्त की है।कार्मिक एकता मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक, शिक्षा समन्वय समिति के अध्यक्ष डाॅ मनोज जोशी,डॉ ललित पाठक द्वारा भी कहा गया है कि इस निर्णय से छात्र छात्राओं का प्रोत्साहन होगा और हर वर्ष निश्चित रूप से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को धनराशि प्राप्त होगी।छात्रवृत्ति /प्रोत्साहन योजना का नाम स्व० श्रीमती जानकी जोशी स्मृति छात्रवृत्ति/प्रोत्साहन योजना होगा।