जागेश्वर-विकास खंड धौलादेवी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत चमतोला के देवलसीड़ी में पूर्व प्रधान शेर सिंह भैसोड़ा की अध्यक्षता एवं जागेश्वर विधानसभा के विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित हुई।ग्रामवासियों द्वारा अपने जननायक का फूल मालाओं से स्वागत किया गया तथा साथ में आये हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का भी स्वागत कर आभार व्यक्त किया।स्थानीय लोगों एवं मातृशक्ति द्वारा गांव की बदहाल विधुत व्यवस्था की बात को प्रमुखता से उठाया गया तथा गांव के विकास के लिए सड़क की एक सूत्रीय मांग रखी। गांव के वरिष्ठ जनों ने अपनी आप बीती सुनाते हुए कहा कि बर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में गांव में तत्कालीन कपड़ा मंत्री सांसद अजय टम्टा ने रात्रि विश्राम कर गांव के लोगों के साथ बैठक कर गांव के विकास की कई योजनाओं को धरातल पर उतारने का वादा किया था।जिसमें गांव की मुख्य मांग सड़क,विधुत,सार्वजनिक स्थल का विकास तथा गांव के अंदर के सम्पर्क मार्ग तथा आवासों पर अपनी सहमति देते हुए भाजपा को वोट देने की बात कही थी।ग्रामीणजनों ने कहा कि सांसद की बात पर अपने गांव के विकास की लालसा तथा सांसद को अपना हितैषी समझ कर हम सबने जिन्दगी की पहली गलती कर भाजपा के पक्ष में मतदान कर दिया।लेकिन भाजपा के सांसद ने हम गरीब अनुसूचित जाति के लोगों व गांव के साथ बहुत बड़ा धोखा किया।हमारे साथ छल-कपट व झूठ की राजनीति की गई,जिसका आज भी हम सबको मलाल है।उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में ही ग़रीबों का विकास व अनुसूचित जाति का हित सुरक्षित है।सभी गांव के उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे भाजपा के लोगों के बहकावे में अब नहीं आयेंगे।बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक कुंजवाल ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में काबिज भाजपा के लोगों ने आपके साथ ही नहीं पूरे देश के आमजन के साथ छल-कपट, झूठे वादे,धर्म जाति की भावनाओं की आड़ में सत्ता हासिल की हैं जो भाजपा के लोगों का हमेशा चरित्र रहा है।इनका विकास से दूर तक कोई नाता नहीं है,भाजपा हमेशा पूंजीपतियों की समर्थक रही हैं।आज अब धीरे धीरे इनका दोहरा चरित्र जनता के सामने उजागर हो रहा है, लोगों अब समझने लग गये है कि देश व प्रदेश का विकास,युवाओं के रोजगार की नीति,गरीबों के उत्थान की जनकल्याणकारी योजनाएं कांग्रेस पार्टी की सरकार में ही संभव है।उन्होंने कहा कि हम सबको इस गांव के लोगों के साथ भाजपा सांसद द्वारा किए गए वादाखिलाफी से सबक लेने की आवश्यकता है तथा इस बात का जिक्र लोगों के बीच करने की भी जरूरत है। उन्होंने गांव के लोगों को विश्वास दिलाया कि वे किसी भी प्रकार से मायूस न हो,कांग्रेस पार्टी आप सभी के साथ खड़ी हैं।विधुत विभाग को दूरभाष से व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए तथा गांव के लोगों से कहा कि सड़क निर्माण हेतु वो मिल बैठ कर जमीन की सहमति लें,जिससे कि तुरंत सड़क का कार्य शुरू किया जा सके।बर्षा के बीच लोगों ने भीगते हुए विधायक कुंजवाल की बातों को गौर से सुना।बैठक को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पीताम्बर पांडे,ब्लाक अध्यक्ष पूरन बिष्ट,पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष दीवान सिंह भैसोड़ा, प्रशांत भैसोड़ा,सोशियल मीडिया के अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट,जिला अनु/जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रकाश भारती आदि ने संबोधित करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार को विकास विरोधी व गरीब विरोधी करार किया।बैठक में जिला उपाध्यक्ष कमल बिष्ट,न्याय पंचायत अध्यक्ष कलोटा धन सिंह मलाडा़,पूर्व प्रधान मोहन सिंह,प्रकाश पाण्डेय,चंदन बोरा सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता व मातृशक्ति सहित गांव के लोग उपस्थित रहे।