चम्पावत-आज मोटर स्टेशन चम्पावत में सूरज प्रहरी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र सरकार का पूतला फूंका।इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष सूरज प्रहरी ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रहीं हैं।चम्पावत में स्थित पालिटेक्निक कालेज को बंद करने पर सरकार ऊतारु है।उन्होंने कहा कि चम्पावत मुख्यालय में वर्ष 2014 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के प्रयासों से पालिटेक्निक कालेज का शुभारंभ हुआ था,जो मात्र 6 साल में ही भाजपा सरकार की उदासीनता के कारण दम तोड़ता हुआ दिख रहा है एवम् जिससे सरकार के क्षेत्रीय विधायक एवं जनप्रतिनिधि भी मुंह मोड़े हुए हैं।उन्होंने कहा कि सरकार की नीति विकास कार्यों को गति देने के बजाय उन्हें अवरुद्ध करने की है।श्री प्रहरी ने कहा कि शासन स्तर पर पालिटेक्निक कालेज को बंद कर बिल्डिंग उच्च शिक्षा को हस्तांतरण करने की पूरी तैयारी पत्राचार के माध्यम से चल रही है,जिससे छात्रों को मीलो दूर जाना होगा।उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक कहते हैं कि वह किसी भी कीमत पर पालिटेक्निक बंद नहीं होने देंगे इस कारण युवा कांग्रेस क्षेत्रीय विधायक से निवेदन करते हैं कि शीघ्र ही छात्र हित में पालिटेक्निक कालेज को सुचारू चलाये जाने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाए अन्यथा यूथ कांग्रेस विधायक का घेराव कर प्रदर्शन करेगी।पुतला फूंकने वालों में नीरज पांडेय जिला सचिव, दिग्विजय कार्की, तुषार वर्मा,देवेश पंत,सुनील कबीरा,राजेश कुमार, प्रकाश कुमार,सुभाष प्रहरी,गुलजार अहमद,अनिल कुमार,नन्दा बल्लभ, भुवन कुमार,प्रकाश,मुकेश सहित दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।