चम्पावत-आज युवा कांग्रेस ने रोजगार दो युवाओं को न्याय दो के तहत सूरज प्रहरी जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस चम्पावत के नेतृत्व में चम्पावत विधानसभा के फागपुर अम्बेडकर गाँव में हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें दर्जनों की संख्या में बेरोजगार युवाओं ने हस्ताक्षर कर यूथ कांग्रेस के अभियान को अपना समर्थन दिया।इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि जब से भाजपा की डबल इंजन की सरकार केंद्र और राज्य में काबिज हुई है तब से बेरोजगारी की दर इतनी बेहतहासा बढ़ गई है कि आज उत्तराखंड बेरोजगारी में नंबर वन प्रदेश बन गया है।जिससे त्रस्त होकर युवा बेरोजगार आत्महत्या करने को विवश है।सुरेन्द्र सिंह जिला महामंत्री ने कहा कि युवा कांग्रेस बेरोजगारी की समस्या का समाधान ना होने तक इस समस्या को जनता के बीच में उजागर करने का काम करेगी और बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए इस गूंगी बहरी सरकार को रोजगार देने पर विवश कर देगी।आज रोजगार दो युवाओं को न्याय दो मुहिम के तहत युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़ कर इस 7669040884 नम्बर पर मिस्ड कॉल करने की अपील की।इस दौरान मुस्कान,लक्ष्मी,रितिक,रेनू,कमला, सरोज,रेखा,नीतू,मंजू पुष्पा,मेघा, सरोज,सुरेन्द्र सिंह,विजय कुमार, विवेक,अखिल कुमार,आयुश,रोहित धामी,नीरज प्रसाद,सूरज भण्डारी, दीपक,सुरेश,अनिल,प्रमोद,हरीश, नरेशानंद सहित दर्जनों युवा साथियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर युवा कांग्रेस के अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया।