चम्पावत-आज प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर बढ़ती महंगाई,सरसों का तेल,खाद्य पदार्थों में लगातार वृद्धि को लेकर,गैस सिलेंडर,पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर,किसानों के साथ हो रहें उत्पीड़न को लेकर,महिला उत्पीड़न/महिलाओं के साथ हो रहें बलात्कार को लेकर,युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर,कुम्भ मेले में हुए कोरोना टैस्टिंग कीट रिपोर्ट फर्जीवाड़े में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस जनों ने पूरन कठायत जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता एवं दिनेश खर्कवाल जिला महामंत्री कांग्रेस के संचालन में मोटर स्टेशन में पुष्कर धामी व भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की।पूरन कठायत जिला अध्यक्ष एवं कांग्रेस जनों ने कहा कि भाजपा सरकार में कुम्भ मेले का आयोजन हो ओर भ्रष्टाचार ना हो ऐसा असम्भव है।भाजपा के शासन में कुम्भ मेले का आयोजन हुआ तो जांच पर जांचे बैठी है,भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं की कारगुजारिया आज भी सरकारी फाइलों में बंद पड़ी है।दोनों पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र और तीरथ रावत के कार्यकाल में ये घोटाला हुआ उसको लेकर दोनों सार्वजनिक बयान दे रहे हैं। भगीरथ भट्ट प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नेतृत्व चुप्पी साधे बैठा है। कुम्भ मेले में कोरोना टैस्टिंग किट फर्जीवाड़े के मुख्य शरद पंत के तार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से जुड़े हैं। जिस कारण सरकार जांच करने से कतरा रही है।अब तो जांच सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज की जांच ही केवल सत्य को सामने ला सकती हैं।सूरज प्रहरी जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस ने कहा कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर धामी गुड गवर्नेंस की बातें ना कहकर बलात्कार के आरोपी ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़ को विधानसभा से निष्कासित कर निष्पक्ष जाँच कराये।पुतला फूकने वालों में प्रकाश बोहरा ब्लॉक अध्यक्ष,हरगोविंद बोहरा प्रदेश महासचिव सेवादल,विकास साह जिला महामंत्री,उमेश खर्कवाल पूर्व पीसीसी,हरीश चौधरी जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल,रोहित बिष्ट सभासद, श्रीमती आशा टम्टा,श्याम कार्की, सुधीर साह,चिराग फर्त्याल प्रदेश सयुंक्त सचिव युकां,रमेश उप्रेती,मयूख चौधरी,अशोक कार्की,हरीश उप्रेती, दिग्विजय कार्की,चाँद बोहरा,भुवन चौबे,नीरज पांडेय,नाथ सिंह,धीरज नेगी,हयात सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।