चम्पावत-आज युवा कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस जनों ने पूरन कठायत जिलाध्यक्ष कांग्रेस की अध्यक्षता एवं विकास साह जिला महामंत्री के संचालन में एनएचएम कर्मियों की नौ सूत्रीय मांगों पर सरकार द्वारा उचित कार्यवाही नहीं किये जाने पर खेद व्यक्त करते हुए एनएचएम कर्मियों के समर्थन में सरकार के खिलाफ बैंक रोड पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।कांंग्रेसजनों ने मांग की कि सरकार से नियुक्ति प्रकिया प्रारम्भ होने पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 50% पदों पर एनएचएम के अन्तर्गत कार्यरत कर्मियों को समायोजित कर पद भरें जाए।एनएचएम कर्मियों के वेतन से कटौती बंद की जाए,कोरोना महामारी के दौरान सेवा दे रहे एनएचएम कर्मियों जिनकी मृत्यु हुई है,उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं 50 लाख का सरकार मुआवजा दे।एन०एच०एम० कर्मियों जो कोरोना महामारी में फ्रंट लाइन वर्कर की भूमिका में थे,सरकार उनकी उपेक्षा करना बंद करें।सांकेतिक धरना प्रदर्शन में सूरज प्रहरी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, पप्पू खर्कवाल पूर्व पीसीसी,कैप्टन बिंदु सिंह मौनी,जिलाध्यक्ष कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ,रोहित बिष्ट जिला महामंत्री युंका,मयूख चौधरी कोषाध्यक्ष,सुधीर साह निदेशक दुग्ध संघ,सतीश जुकरिया,सुनील कुमार,मुन्ना लाल आदि उपस्थित रहें।इस दौरान एन० एच० एम० कर्मियों द्वारा पूरन कठायत जिलाध्यक्ष कांग्रेस को अपने 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंप समर्थन देने की अपील की।कांग्रेसजनों ने एन० एच० एम० कर्मियों के कोरोना महामारी के दौरान फ्रंट लाइन में रहकर किये जा रहे कार्यों की सराहना की एवं सरकार द्वारा एन० एच० एम० कर्मियों की उपेक्षा पर खेद व्यक्त किया।