पिथौरागढ़-आज चार दर्जन से अधिक युवाओं ने पूर्व विधायक मयूख महर के हाथो माला पहन कर यूथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की व कांग्रेस की विचारधारा पर चलने का प्रण लिया।यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए दानू कन्याल व हिमांशु गुरुरानी को जिला सचिव बनाया गया।ललित तिवारी को विधानसभा सचिव,राहुल गिरी को विधानसभा प्रवक्ता,केतन ओझा को नगर प्रवक्ता एवं विजय सौन को नगर सचिव पद दिया गया।बैठक में बोलते हुए पूर्व विधायक मयूख महर द्वारा युवाओं का स्वागत करते हुए कहा गया कि आज देश में सबसे ज्यादा प्रताड़ित कोई वर्ग है तो वह युवा वर्ग है।बेरोजगारी का आलम ये है कि 2014 के बाद शायद ही सरकार द्वारा कोई नए पद स्वीकृत किए हो।उन्होंने बताया कि मोदी राज में नौकरी देने के बजाय करोड़ों युवाओं से रोजगार छीनने का काम किया गया है,जिसका जबाब देने के लिए अब युवा बढ़ चड़कर कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं और आने वाले चुनाव में भाजपा को जवाब देने को तैयार है।नए जुड़े युवाओं द्वारा एक स्वर में बताया गया कि पिथौरागढ़ के विकास के लिए और युवाओं को उनके हक दिलाने के लिए कांग्रेस जरूरी है,इस लिए वह पूर्व विधायक मयूख महर के साथ सम्म्मलित हो रहे है।सभी नए सदस्यों द्वारा विश्वास दिलाया गया कि वह कांग्रेस की विचारधारा को गांव गांव एवं जन जन तक पहुंचाकर कांग्रेस को विजय दिलाने हेतु काम करेंगे।इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर,युवा कांग्रेस जिलाध्क्ष ऋषेंद्र महर,विधानसभा अध्यक्ष शुभम बिष्ट, भुवन पांडे,खीमराज जोशी,शिवम् पंत, कमलेश कश्न्याल,भरत बिष्ट,विक्रम खत्री,प्रमोद भट्ट,विक्की,कार्तिक मडी,भगवान बिष्ट,भूनेश दीगारी,विवेक कुमार,धीरज कुमार,अजय कुमार,सर्वजीत,रविन्द्र, दीपक खराल,आशीष कुमार,मनोज कुमार,कुंवर धामी आदि दर्जनों युवा मौजूद थे।