रानीखेत-स्व.श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सैनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत अल्मोड़ा में करियर काउंसलिंग सेल के तत्वावधान में एक दिवसीय व्याख्यान आयोजित किया गया।व्याख्यान के मुख्य वक्ता समाजशास्त्र विषय के सहायक प्राध्यापक मोहित उप्रेती द्वारा शासकीय प्रतियोगी परीक्षा हेतु तैयारी विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।श्री उप्रेती ने विविध सरकारी सेवाओं से विद्यार्थियों को अवगत करवाया।व्याख्यान में विद्यार्थियों को यू पी एस सी,केंद्रीय सेवाएँ,राज्य सिविल सेवाएँ, समूह ग सेवाएँ इत्यादि परीक्षाओं के पाठ्यक्रम एवं तैयारी हेतु आवश्यक पुस्तकों के बारे में जानकारी प्रदान दी।इसके साथ ही निरंतरता के साथ कैसे तैयारी जारी रख सके इसके लिए भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये।कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पुष्पेश पांडे द्वारा विद्यार्थियों को वर्तमान चुनौतियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य के प्रति निरंतरता बनाये रखने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के अंत में करियर कॉउंसलिंग सेल की संयोजक डॉ दीपा पांडे ने मोहित उप्रेती का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ रश्मि रौतेला,डा बरखा रौतेला,डॉ महिराज मेहरा,डॉ रोहित जोशी,डा पूर्णिमा विश्वकर्मा,डॉ निहारिका बिष्ट,डॉ तनुजा तिवारी,डॉ पारुल बोरा और डॉ पूजा उपस्थित रहें।संचालन डॉ निहारिका बिष्ट तथा डा पूर्णिमा विश्वकर्मा ने किया।