रामनगर-रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज में अब तक 6 लोगों पर हमला करने वाले गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया गया है।आक्रोशित ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन के बाद वन विभाग ने दोष शिकारियों को गुलदार को पकड़ने या शूट करने का आदेश जारी कर दिया है,जिसके बाद फतेहपुर रेंज में दो शिकारी 24 घंटे गुलदार की धरपकड़ के लिए तैनात कर दिए हैं,इसके अलावा 8 कैमरों की मदद से गुलदार को ट्रैप करने की भी कोशिश की जा रही है।आखिरकार छह लोगों पर जानलेवा हमला करने वाले गुलदार को वन विभाग ने नरभक्षी घोषित कर ही दिया,जिसके बाद गुलदार को पकड़ने या शूट करने के लिए दो शिकारियों की तैनाती भी यहां कर दी है।लगातार घने जंगल में गुलदार की तलाश तेज कर दी गई है। इसके अलावा वन विभाग की दो टीमें दिन-रात गुलदार की तलाश में जुटी है और दो पिजरें भी लगाए गए हैं।आठ कैमरों की मदद से गुलदार को ट्रैप करने की कोशिश की जा रही है लेकिन बावजूद इसके अब तक गुलदार का कहीं कोई नामोनिशान नजर नहीं आया है।शूटर्स के मुताबिक गुलदार के पंजों को पहचानने की कोशिश की जा रही है जिससे गुलजार की मूवमेंट का पता चल सके।वन क्षेत्राधिकारी के मुताबिक वन विभाग की गश्त जारी है।उम्मीद है की जल्द ही गुलदार को या तो मार दिया जाएगा या पकड़ लिया जायेगा।ग्रामीणों के मुताबिक गुलदार का खौफ लगातार जारी है।दिन में 4 बजे के बाद ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जा रहा है।गुलदार के खौफ से गांव और आसपास के इलाके में पूरी तरह सन्नाटा छाया है,हालांकि वन विभाग द्वारा शूटर्स तैनात किए जाने के बाद ग्रामीणों ने थोड़ा राहत की सांस ली है।