अल्मोड़ा-आज भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजन चंद्र जोशी द्वारा जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें शहर की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया गया व समस्याओं के समाधान हेतु आग्रह किया गया। जिलाध्यक्ष राजन चन्द्र जोशी ने कहा कि अल्मोड़ा जनपद मुख्यालय में आवारा कुत्तों एवं बंदरों का आतंक बना हुआ है तथा आए दिन कोई ना कोई ऐसी घटना की सूचना मिलती रहती है।विद्यालय जा रहे हैं छोटे-छोटे बच्चों पर बंदरों के हमले की घटना भी कई बार सामने आई है किंतु प्रशासन द्वारा कोई समाधान अभी तक नहीं किया गया है।पिछले दो वर्षों से रानीधारा मार्ग निर्माणाधीन है जो कि अभी तक सही नहीं किया गया है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते उक्त मार्ग में दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती हैं।राजन चन्द्र जोशी ने बताया कि धौला देवी ब्लॉक के चामी अड़चाली बमनस्वाल मोटर मार्ग में वन टाइम मेंटेनेंस का कार्य लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड द्वारा किया जा रहा है परंतु उसमें अनियमितताएं की जा रही है जिसकी तुरंत जांच कर सही कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर रोक लगवाई जाए।शहर में स्मैक जैसे जानलेवा नशे की बिक्री हो रही है जिससे पहाड़ के युवा इसकी जद में आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रशासन को विद्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों में इसकी रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *