अल्मोड़ा-कार्मिक एकता मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा भी जागेश्वर धाम में भाजपा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप द्वारा पुजारियों से की गई अभ्रदता पर रोष व्यक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को भी शालीनता का व्यवहार करना चाहिए और मंदिर में अभ्रद व्यवहार नहीं करना चाहिए।विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में इस तरह की घटना से सभी आहत हैं।उन्होंने कहा कि इस राज्य के लिए 94 दिन की हड़ताल की गई थी और आज मंदिर भी सत्ता के अहंकार से नहीं बच रहे हैं यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसके लिए भी हर संभव कोशिश करनी चाहिए।उत्तराखंड के कार्मिक भी इस घटना से आहत हैं।भगवान शिव के पवित्र धाम की गरिमा सभी को रखनी चाहिए।मंदिर में जनता व जनप्रतिनिधि सभी बराबर होते हैं ।