अल्मोड़ा-भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अल्मोड़ा के द्वारा सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत सोशियल डिस्टेनसिंग का पूरी तरह पालन करते हुए वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गरीब महिलाओं,गर्भवती महिलाओं एवं 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को फल,दलिया,दाल,पौष्टिक आहार एवम् मास्क का वितरण किया गया।तत्पश्चात् करबला लैप्रोसी के मरीजों के लिए भोजन एवम् फल भिजवाये गये।कार्यक्रम का संचालन करते हुए महिला जिलाध्यक्ष किरन पन्त ने सभी दलों से मिलकर कोरोना महामारी का सामना करने की अपील की।उन्होंने जनता से भी मास्क पहनने एवम् सोशियल डिस्टेनसिंग को अपनाने की अपील की।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतैला, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, गोविन्द पिलख्वाल,शैलेन्द्र साह,दर्शन रावत,जीवन अधिकारी,कुंवर सिंह भोज,महिला मोर्चा महामंत्री बीना नयाल,विद्या बिष्ट,चंपा पान्डेय,गीता जोशी,धना बिष्ट, लक्की वर्मा,इन्द्रप्रभा जोशी,वरिष्ठ भाजपा नेत्री लता बोरा,मीना भैसोड़ा,लीला बोरा,सोशियल मीडिया प्रभारी पूनम पालीवाल,सीमा गोस्वामी,वरिष्ठ भाजपा नेत्री राधिका जोशी,हेमा तिवारी,लता पान्डेय सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।