अल्मोडा़-आज भारतीय जनता पार्टी का मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम बीजेपी कार्यालय धार की तुनी मे हुआ।बैठक मे जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि संघठन के कार्यो का कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेगें।सभी मंडल संयोजक मंडल में जाकर समीक्षा करते हुए कार्यो का निर्वहन करेंगें।प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी ने कार्यकर्ताओ से कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रवास संवाद ज्ञान के आधार पर कार्यकर्ता बीजेपी को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है।बीजेपी आज सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है जिसका उद्देश्य ध्येय के लिए प्रशिक्षण वर्ग चलाया जा रहा है।जिसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ता अपनी सहभागिता करेगें तथा संस्कार के माध्यम से जागृत करने का कार्य करेंगे।प्रशिक्षण वर्ग में राष्टवाद,नागरिकता संसोधन अधिनियम,धारा 370,प्रथम राष्ट्र,राष्ट्रीय शिक्षा नीति,मेक इन इण्डिया,आत्मनिर्भर भारत,6 वर्ष तक अन्त्योदय योजना,500 करोड़ की आयुष्मान योजना,बीजेपी का इतिहास और विकास तथा हमारा विचार परिवार के बारे मे बताया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 15000 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित कार्यकर्ता बनाया जायेगा जिससे आदर्श कार्यकर्ता का निर्माण होगा।इस अवसर पर प्राशिक्षण संयोजक रमेश बहुगुणा ने कहा कि 28 अक्टुबर से 10 नवंबर तक दो दिवसीय प्रशिक्षण होगा।बैठक में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल,जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल,जिला महामंत्री महेश नयाल,सुभाष पांडेय,प्रदेश मंत्री किरण पंत महिला मोर्चा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लता बोरा,सांसद प्रतिनिधि पंकज जोशी,अजय वर्मा अनिल शाही,जिला उपाध्यक्ष महिपाल बिष्ट ,राजेंद्र कैड़ा,जिलामंत्री त्रिलोक रावत,नरेन्द्र प्रसाद,महेंद्र रावत,शैलेन्द्र साह,पूनम पालीवाल,तुषारकान्त साह,सुरेंद्र मेहता,मंडल अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी,ललित मेहता,खड़क सिह,देवेन्द्र नयाल,प्रकाश विष्ट,संजय डालाकोटी,गोपाल बिष्ट,राजेन्द्र सिंह,मोहन राम आर्या,गोधन बिष्ट,बिशन कनवाल,बालम कपकोटी,विनीत बिष्ट,अमित शाह, धर्मवीर,मुकुल,सौरव वर्मा एवम मंडल महामंत्री संयोजक शामिल रहे।