देहरादून-प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भाजपा नेता नरेंद्र सिंह बिष्ट ने शिष्टाचार भेंट कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाई को छूए यही उनकी कामना की।उन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में राज्य के विकास व बेरोजगारी को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने,मनरेगा कर्मियों का हड़ताल की अवधि का भुगतान करना, युवाओं के लिए उन्हीं के जनपद में रोजगार की व्यवस्था,महिला सशक्तिकरण की बात हो या प्रदेश में बरोजगारी को देखते हुए विभिन्न विभागों में 20 से 22 हजार रिक्त पदों में भर्ती कराने का निर्णय लिया गया है जो कि काफी सराहनीय कार्य है। जिससे प्रदेश में रोजगार व पलायन पर अंकुश लग सकता है।