जागेश्वर-भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष पाण्डे ने आज जागेश्वर विधानसभा के जसकोट बूथ में मानवता के उपासक, सिद्धान्तवादी,विचारक,प्रखर शिक्षाविद्,पथप्रदर्शक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ०श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी और इस मौके पर वृक्षारोपण भी किया।इस अवसर पर श्री पान्डे ने कहा कि उनके आदर्श हर देशवासी को निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहेंगे।इस मौके पर मंडल मंत्री शंकर मनराल,बूथ अध्यक्ष पूर्व प्रधान धरम सिंह,प्रधान खिरौली हरीश नेगी,प्रधान अनरियाकोट देवेन्द्र रावत,हरीश बिष्ट,चन्दन मनराल आदि उपस्थित रहे।